सिद्धार्थनगर।भनवापुर क्षेत्र के बिजौरा गांव में सोमवार को एसडीएम करमेन्द्र की मौजूदगी में बाढ़ राहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को बाढ़ आपदा से निपटने के जरूरी उपाय बताए गए।एसडीएम ने बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पूर्व में की गई तैयारियों के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की। साथ ही बाढ़ के समय होने वाले जनधन की हानि से बचने के लिए उपायों के बारे में भी जागरूक किया। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों से गांव में नाव की व्यवस्था पहले से ही कर लेने को कहा। साथ ही टॉर्च, मोमबत्ती आदि खरीद कर रखने लेने के भी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकें। प्रशासन आपके साथ है। किसी भी परिस्थिति में आप प्रशासन की मदद ले सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार धर्मवीर भारती, बीडीओ संजय कुमार, डॉ.शैलेन्द्र मणि ओझा, चौकी इंचार्ज बिजौरा पप्पू गुप्त, प्रवीण अग्रहरि, ओम प्रकाश तिवारी, बृजकिशोर पाण्डेय, किस्मत अली, जगराम, अरविंद पाण्डेय, डब्लू आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post