शासन से मिले धनराशि से बच्चों को यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी क्रय करें अभिभावक- बीएसए

ज्ञानपुर, भदोही।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ” द्वारा प्रदेश की परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के यूनिफार्म, जूते-मोजे और कॉपी-किताबों समेत विभिन्न सामान के लिए दी जाने वाली धनराशि (₹-1200/-), 19 जुलाई, 2023 को DBT के माध्यम से आपके बैक खाते में ट्रांसफर की गयी है।पहले चरण में जनपद – भदोही के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित लगभग 1,55,000 बच्चों में से 1,29,991 बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं, शेष बच्चों को अगले चरण में राशि भेजी जाएगी। शेष बच्चों और अभिभावकों के आधार का सत्यापन व बैंक खाते आधार सीडेड नहीं है जिस पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिन बच्चों के यूनीफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी आदि के लिए पैसे उनके अभिभावकों के खाते में पहुंच गया है। अभिभावक इस पैसे को कहीं और न खर्च करके, बच्चों की यूनीफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी ही खरीदें।शासनके मंशानुरूप इस सत्र में बगैर यूनिफार्म और जूते मोजे के स्कूल आ रहे बच्चों को चिह्नित भी किया जायेगा।बच्चे अगर स्कूल में यूनिफॉर्म पहन कर आतें हैं तो निश्चित रूप से ही एक अच्छे व्यक्तित्व की झलक दिखाई देती हैं, अक्सर ऐसा देखा जाता हैं कि जिन बच्चों को उनके अभिभावक यूनिफॉर्म पहनाकर, साफ-सफाई से विद्यालय भेजते हैं वे बच्चे बड़े होकर अपने कामकाजी जीवन में, अपने पारिवारिक जीवन में काफी सुलझे हुए और सहजता के साथ जीवन जीते हैं और खुद काफी व्यवस्थित रखना पसंद करते है। बीएसए ने जनपद के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि शासन द्वारा प्रेषित धनराशि से यथाशीघ्र अपने बच्चों की यूनीफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी खरीदें तथा यूनिफॉर्म पहनाकर, साफ-सफाई से, प्रतिदिन, समय से बच्चों को विद्यालय भेजें, साथ ही समय निकाल कर हर रोज थोड़ी देर बच्चों से विद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा करें व दिए गए गृह कार्य को बच्चों से पूर्ण करायें ।