इमामबाड़े की जमीन घेरने के विरोध में प्रदर्षन

जौनपुर। नगर के मु्फती मोहल्ला की षिया महिलाओं ने चहल्लुम अजादारी और मन्नत मांगने के इमाम बाड़ा की जमीन पर रोक लगा दिये जाने के मामले को लेकर सोंमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। महिलाओं ने बताया कि उक्त मोहल्ले के पूर्व सभासद सै0 महदी हसन के मकान के सामने पुराना इमाम बाड़ा था। जो कुछ साल पहले गिर गया है। इस पर रमजान के पर्व पर अफतारी, मोहर्रम और चहल्लुम पर अजादारी पूर्वजों के समय से चली आ रही है। अभी रमजान महीने में अफतारी और नमाज हुआ। मोहर्रम के पूर्व कुछ लोगों द्वारा मनमाने तरीके से प्रषासन को मिलाकर अजादारी स्थल को घेर कर दरवाजा लगा लिया गया। चहारदीवारी गिरवाने और मोहर्रम पर्व को संपन्न कराने को मोहल्ले वालों ने मांग किया था। मौके पर अधिकारी और पुलिस ने आकर हिदायत दिया कि इस साल यहां से कोई जुलूस नही नहीं उठेगा। जबकि हमेषा यहां मोहर्रम मनाते रहे है। यहां मोहर्रम न मनाने देने मोहल्ले वासियों को अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होने मांग किया कि तत्काल इमामबाड़े की घेरी गयी जमीन गिरवाया जाय जिससे मोहल्ला वासी पूर्व की भांति मोहर्रम का पर्व मना सके। प्रदर्षन करने वालों में नूरजहां, षाहजहां बानो, ष्षाहिन फात्मा,अलीमुन आदि मौजूद रही।