मनीला। फिलीपीन के मनीला खाड़ी के लंगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक मालवाहक जहाज और साइप्रस का ध्वज लगे एक ड्रेजर की टक्कर हो गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन मालवाहक जहाज व्यस्त जलमार्ग क्षेत्र में आधा डूब गया। तटरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि मनीला के बेसको तटरेखा पर तड़के यह दुर्घटना कैसे हुई। इस दुर्घटना की वजह से एमवी पलावन पर्ल जहाज आधा झुक गया और उसमें पानी भर गया जबकि ड्रेजर के पेंदे को भी नुक़सान पहुंचा है। ड्रेजर बीकेएम 104 मनीला हवाईअड्डे परियोजना से जुड़े तलकर्षण का काम करने के लिए देश में है। तलकर्षण के काम में पानी के भीतर से मलबा हटाने या उसके भीतर के जमीन के ढांचे को सुधार का काम किया जाता है। तटरक्षक बल ने बताया मालवाहक जहाज पर चालक दल के 18 सदस्य थे लेकिन तत्काल अभी ड्रेजर के चालक दल के सदस्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल के कर्मी पलावन पर्ल के आसपास संभावित तेल रिसाव को रोकने का काम करेंगे। अभी जांच जारी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post