हंगामें के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

नयी दिल्ली।लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर सोमवार को विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद भी नहीं चली और पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल को सदन की कार्यवाही भारी हंगामे के कारण आधा घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।प्रश्नकाल और शून्य काल स्थगित रहने के कारण भोजनावकाश के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे शुरु हुई विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे के बीच पीठासीन अधिकारी ने सदन को चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता गया जिसके कारण उन्हें सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।इससे पहले सुबह 11 बजे अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्न काल शुरु किया तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु करते हुए नारेबाजी आरंभ कर दी और सदस्य आसन के सामने आ गये। हंगामें के बीच ही श्री बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। कुछ सवालों के जवाब मंत्रियों ने दिये लेकिन हंगामे के कारण उन्हें सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे शून्य काल शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये। इस दौरान भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा और शोरगुल करते रहे। कई विपक्षी सदस्य तख्तियां भी लहराते रहे। वे सदन में तत्काल चर्चा और उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देने की मांग को लेकर शोरगुल और हंगामा करते रहे। कई विपक्षी सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये। श्री अग्रवाल ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद विपक्षी सदस्यों से कहा कि हंगामा भी हो और चर्चा भी हो, ऐसा संभव नहीं है। विपक्षी सदस्यों का हंगामा रुकते न देखकर अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।