जकार्ता। इंडोनेशिया में फिर समुद्री हादसे की खबर सामने आ रही है। सुलावेसी द्वीप पर एक नौका के डूबने से 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इतना ही नहीं 19 लोग अभी लापता भी हैं। रेस्क्यू टीम इन सभी की तलाश जोर शोर से कर रही है। हादसे के वक्त नौका में कुल 40 यात्री सवार थे। इसमें से 6 यात्री सही सलामत हैं। बीते अप्रैल माह में भी रियाउ प्रांत में नौका डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के मुताबिक इंडोनेशियाई अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुलावेसी द्वीप पर एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। इसके बाद से 19 यात्री लापता भी हो गए हैं। जिनकी तलाश अलग-अलग रेस्क्यू टीमों की ओर से की जा रही है। इस नौका में कुल 40 यात्रियों के सवार होने की सूचना मिली है। इसके बाद बाद 6 यात्री भी हैं, जिनकों सकुशल बचा लिया गया है। हालांकि नौका के डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसा बीती आधी रात को हुआ था। खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद अराफा ने कहा कि सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को परिवार को सौंप दिया गया है, जबकि हादसे में बचे सभी 6 यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।बता दें कि 17,000 से अधिक द्वीपों वाले इंडोनेशिया में नौकाएं परिवहन का एक प्रमुख और सामान्य साधन हैं और यहां इस तरह की दुर्घटनाएं आम हैं। इस तरह के हादसों के पीछे एक बड़ी वजह नौका परिवहन को लेकर बनाए गए सुरक्षा मानकों का लचर होना और लाइफ स्पोर्ट सिस्टम का कमजोर होना है। गौरतलब है कि अप्रैल माह में भी पश्चिमी इंडोनेशिया के रियाउ प्रांत में इंद्रगिरि हिलिर रीजेंसी के टेम्बिलाहन कस्बे में एक बंदरगाह से निकलने के करीब 3 घंटे बाद नौका डूब गई थी। नौका डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य अब भी लापता हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post