सड़क में जानलेवा गड्ढे से आए दिन हो हो रही है दुर्घटनाएं 

बैरमपुर कौशाम्बी।पश्चिम सरीरा से महेवाघाट जाने वाली सड़क में बैरामपुर और उसके आसपास बीच सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे इन गड्ढों में आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं सड़क के गड्ढों में गिरकर वाहन सवार कई बार तो गंभीर तरीके से लहूलुहान हो चुके हैं बार-बार विभागीय अधिकारियों से कहने के बाद भी मुख्य सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे को समतल नहीं कराया गया है एक तरफ योगी सरकार कह रही है कि उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त है लेकिन योगी सरकार के अधिकारियों ने बैरमपुर में धीरेंद्र संकुल के घर के आसपास सड़क के गड्ढे को देखने का प्रयास नहीं किया है महेवाघाट पश्चिम सरीरा सड़क में बैरमपुर गांव के पास धीरेंद्र संकुल के घर के आसपास सड़क में बड़े-बड़े कई गड्ढे हैं कई महीने बीत जाने के बाद भी सड़क के गड्ढे विभागीय अफसरों ने ठीक नहीं किया है सड़कों की गिट्टियां उखाड़कर चारों ओर बिखर गई हैं बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढे में पानी भर जाने से राहगीरों को गड्ढा दिखाई नहीं पड़ता है और अचानक वाहन का पहिया गड्ढे में चले जाने से वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है और वाहन सवार लहूलुहान हो जाता है लेकिन उसके बाद भी विभागीय अफसरों का ध्यान सड़क मरम्मत की ओर नहीं जा रहा है आखिर योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान का पालन करने में विभागीय अफसर क्यो उदासीन बने हुए हैं यह विभागीय व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं इलाके के लोगों ने एक बार फिर डीएम कमिश्नर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क के गड्ढे को समतल करा कर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।