छेड़खानी के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

कौशांबी | ब्लॉक चायल के अंतर्गत गांव भूपत पुर बसंतपुर गांव की एक बालिका एक सप्ताह पूर्व शाम को 7:00 बजे घर के बाहर शौच क्रिया के लिए निकली थी तभी गांव के दिवाकर निषाद चंद्र निषाद रजौल निषाद ने उस बालिका को खींच कर छेड़खानी की बालिका के कपड़े फ़ाड़ दिए तथा जान से मारने की धमकी दी गलत काम करने का प्रयास किया बालिका ने हो-हल्ला मचाया बालिका की चीख पुकार पर घर वाले आ गए तब उपरोक्त लोग बालिका को छोड़कर भाग गए पीड़िता ने पुलिस चौकी में जाकर लिखित शिकायत की और निवेदन किया कि मेरे घर परिवार की रक्षा की जाए सुरक्षा की जाए मामला पुलिस अफसरों के चौखट तक पहुंचा बताया जाता है कि धूमनगंज थाना में मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी एक सप्ताह बाद नहीं हो सकी है बालिका की आबरू लूटने का प्रयास करने के इस मामले में थाना चौकी पुलिस की हीला हवाली उजागर हो रही है पीड़ित बालिका और उसका परिवार पूरी तरह से दहशत में है और अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है|