वृक्ष मानव के जीवन को सुखी समृद्ध और प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है- राजेंद्र प्रताप

प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर “लगाओ पेड़ बचाओ” थीम पर 22 जुलाई 2023 से जन अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश भर में 35 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में भी दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्य उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में किया गया। प्रथम दिवस प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह व विपिन, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव, तरन्नुम असदी, ममता यादव समेत समस्त प्रवक्ताओ एवं सत्र 2021-23 व 2022-24 के कक्षाध्यापको, प्रशिक्षुओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वृक्षारोपण के दूसरे दिवस 23 जुलाई 2023, दिन रविवार को शहीद, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के जयंती के अवसर पर डायट कैंपस में भी वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसमें वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह व प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के साथ डायट के प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, उत्कर्ष कटियार, अनंत उमर वैश्य, आशीष पटेल, विपुल सिंह समेत कई प्रशिक्षुओं द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।