डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नीति आयोग के सूचकांको की समीक्षा बैठक

बहराइच। नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा नीति आयोग के निर्धारित सेक्टर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, वाटर रिसोर्स, फाइनेन्सियल इन्क्ल्यूजन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के संकेतांकों से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने से सम्बन्धित संकेतांकों में मानक के अनुसार सुधार लाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा करते हुए पाया गया कि माह मई में 112 वीं डेल्टा रैंकिंग, स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर में 96वीं, शिक्षा सेक्टर में 13, कृषि सेक्टर में 109, आधारभूत आंकड़ा सेक्टर में 38 तथा वित्तीय समावेशन व कौशल विकास सेक्टर में 103वीं डेल्टा रैंकिंग प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि कुछ संकेतांकों के प्रगति में माह मई में सुधार आया है परन्तु डेल्टा रैंक कम हुई है। डीएम द्वारा सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन संकेतांकों का वेटेज 0.9 से अधिक है ऐसे संकेतांकों को चिन्हित कर सुधार लाकर डेटा फीड कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि पोर्टल पर डाटा की जांच कराकर फीडिंग पूर्ण कराये। एग्रीकल्चर एवं जल संसाधन सेक्टर की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये गये कि लघु सिंचाई में अपेक्षित सुधार लाया जाय। वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास सेक्टर की समीक्षा करते हुए एलडीएम को निर्देश दिये गये कि पोर्टल पर डेटा का मिलान कर फीड कराये। कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान डाटा का परीक्षण कराकर निदेशक कौशल विकास को उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डाॅ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ इस्लामुद्दीन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डाॅ अर्चना सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, प्रधानार्य आईटीआई पी.के. श्रीवास्तव, डीपीएम, एनएचएम सरजू खान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।