नानपारा, बहराइच। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बलहा के तत्वावधान में रविवार को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 117वें जयंती पर गोयल तिराहे पर स्थापित सेनानी स्मारक पर ‘‘शहीद नमन सभा‘‘ ब्लॉक अध्यक्ष एहसान वारिस के संयोजन में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्मारक पर माल्यार्पण करके सामूहिक रूप से शैल्यूट देकर वन्देमातरम, प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने स्टेशन अधीक्षक गोपाल पाण्डेय के माध्यम से रेलमंत्री भारत सरकार को 7 सूत्रीय मांग पत्र भेजकर जनहित में तत्काल मांगें पूर्ण करने की मांग की। मांग पत्र में बहराइच से वाराणसी इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन को तत्काल प्रभाव से पुनः संचालित करने, बहराइच गोरखपुर तथा बहराइच से गोण्डा तक चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी संशोधित करके जनभावनाओं के अनुरूप करने, योगेन्द्र धाम हाल्ट स्टेशन का प्लेटफार्म सतह से ऊंचा करने, उक्त स्टेशन पर शौचालय, प्रकाश, टीन सेट व अन्य सुविधाओं को विकसित किये जाने,, गायघाट हाल्ट स्टेशन का विस्तारीकरण करने तथा कैलासपुरी स्टेशन स्थापित करने, बहराइच से जरवल रेलमार्ग को तत्काल स्वीकृत कर रेलमार्ग का निर्माण कराया जाए जिससे बहराइच जनपद प्रमुख रेलमार्ग से सम्बद्ध हो सके। नेपालगंज रोड-बहराइच प्रखंड को ब्राडगेज लाइन को अतिशीघ्र विस्तारित किये जाने। मैलानी तथा नेपालगंज रोड से बहराइच के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों के समय सारिणी को बहराइच से गोण्डा के मध्य चलने वाली गाडियों के समय सारिणी के अनुरूप कम से कम 30 से 40 मिनट पूर्व पहुंचने के अंतराल समय सारिणी बद्ध पूर्व पहुंचने हेतु करने आदि माांगे शामिल हैं। ज्ञापन देने वालें में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सेवादल इन्द्र कुमार यादव, ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष रामदीन गौतम, सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राम नरेश यादव, सेवादल के अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, अब्दुल अजीज उपाध्यक्ष, मजदूर नेता कृष्ण गोपाल कसेरा, जवाहर, बाल मंच के तहसील प्रभारी संदीप कुमार गौतम सहित कई लोग शामिल होकर जनहित में मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post