राष्ट्रीय पक्षी मोर के मांस के टुकड़े मिलने पर छावनी में तब्दील हुआ गांव

सिद्धार्थनगर।बांसी कोतवाली क्षेत्र के डोड़वार भट्ट गांव के टोला बरडाड़ में रविवार को राष्ट्रीय पंक्षी मोर के अवशेष व पंख मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ वन विभाग ने अवशेष एकत्र कर उसे परीक्षण के लिए भेज दिया है। एहतियात के तौर पर पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है।बरडाड़ गांव के पूरब स्थित पोखरे के बगल बांस की झाड़ी में मोर के पंख व अवशेष को देख कर एक महिला ने आकर गांव में चर्चा की। चर्चा सुनने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने मामले की जानकारी 112 नंबर पर फोन कर दे दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर 112 की टीम पहुंची तो मामला सत्य निकला। सूचना वन विभाग खेसरहा रेंज व कोतवाली बांसी को दे दी गई। मौके पर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह व वन दारोगा अनुराग वर्मा व ओमनाथ कर्ण बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इससे पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। टीम ने मोर के अवशेष व उसके पंख को एकत्र कर लिया। उसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से मोर के मारने की जानकारी हासिल करनी चाही लेकिन हर किसी ने अनभिज्ञता जाहिर की। वैसे पुलिस ने शक के आधार पर बरडाड़ गांव निवासी एक व्यक्ति को कोतवाली पूछताछ के लिए ले गई है।