एसओजी के हत्थे चढ़े दो शातिर अभियुक्त

फतेहपुर। एसओजी पुलिस ने गश्त के दौरान भिटौरा बाईपास के समीप स्थित धर्मकांटा के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े दो शातिरों को दबोच लिया। उनके पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।जानकारी के अनुसार एसओजी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव अपने हमराही सिपाहियों के साथ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि भिटौरा बाईपास के निकट स्थित धर्मकांटा के समीप दो शातिर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हैं। सूचना मिलते ही एसओजी टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और दोनों शातिरों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम आयुष द्विवेदी पुत्र अरविंद द्विवेदी निवासी कस्बा राधानगर थाना राधानगर व हुजैफा सिद्दीकी पुत्र कुद्दूस निवासी अब्दुल रामगंज पक्का तालाब थाना कोतवाली बताया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक रिवाल्वर लाइसेंसी, एक देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए। एसओजी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। आयुष व हुजैफा के खिलाफ पहले से ही राधानगर व सदर कोतवाली में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।