‘यूनिवर्सिटी फेयर’ सी.एम.एस. में आज

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कैरियर काउन्सिलिंग सेल के तत्वावधान में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का आयोजन कल 23 जुलाई, रविवार को प्रातः 10.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस शैक्षिक प्रदर्शनी में इंग्लैण्ड, अमेरिका, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैण्ड, आयरलैण्ड, यू.ए.ई., स्पेन, फ्राँस, इटली, मलेशिया, फिनलैण्ड, माल्टा, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, माॅरीशस, दुबई एवं भारत समेत 20 देशों के 95 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं, जो छात्रों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, एडमीशन एवं स्काॅलरशिप से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान दौर शैक्षिक क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है, ऐसे में इस ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ के माध्यम से सिटी मोन्टेसरी स्कूल का प्रयास है कि छात्र उच्चशिक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को गहराई से जाने, समझें व अपनी रूचि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सपनों को साकार कर सके। ऐसे में, यह आयोजन छात्रों को बारहवीं कक्षा के बाद उच्चशिक्षा के विकल्पों को चुनने एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने का अनूठा अवसर है। इस अवसर पर छात्र न सिर्फ भारतीय विश्वविद्यालयों अपितु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही स्काॅलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।श्री शर्मा ने बताया कि यह युनिवर्सिटी फेयर ऐसे छात्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षा पूरी कर ली है। ऐसे छात्र यूनिवर्सिटी फेयर में प्रतिभाग कर उच्चशिक्षा की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का चयन कर सकते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि उच्चशिक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रों की सुविधा हेतु यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिससें 10$2 के बाद छात्र सही विकल्प चुन सकें। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के उज्जवल भविष्य की संभावनाओं का विस्तार करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।