बैंक सखी के 06 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

देवरिया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बैंक सखी के 06 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ तथा प्रशिक्षण उपरान्त मूल्याकंन में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया है।इस बैच का समापन उपायुक्त स्वतः रोजगार विजय शंकर राय जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।राय ने प्रशिक्षणार्थियो को विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों को बताया एवं बैंको की भूमिका को बताते हुये अपने अनुभव को साझा किया साथ में सभी को शुभकामनाये भी दी।इस मौके पर  निदेशक आरसेटी देवरिया राकेश कुमार ने भी बैंक सखियों को उनके द्वारा किये जाने वाले महत्पूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाये देते हुये उनके प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ विदाई की गयी।इस अवसर पर डी०डी०एम० एन०आर०एल०एम० अरविन्द कुमार सिंह, बी०बी०एम० दीपमाला मिश्रा, संकाय रत्नमाला मिश्रा कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।