बांदा। पहली मोहर्रम को जन्नो बीबी का ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस मर्दननाका स्थित मरहूम एजाज चचा के घर से शुरू हुआ। मातमी धुनों के साथ अपने परंपरागत रास्तों कुंजरहटी मनोहरी गंज होता हुआ कोतवाली रोड पर स्थित इमामबाड़े में रखा गया। देर रात निकले ताजिया जुलूस में खासी भीड़ रही।
कमेटी के अध्यक्ष शोएब नियाज़ी, अरशद निजामी, निजामुद्दीन फारूकी, सैय्यद आसिफ अली, हाजी चांद मियां, जावेद खान, भाजपा नेता आरिफ खान, परवेज खान, शोएब रिज़वी, मलिक अहमद नियाज़ी, इरफान खान, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ताजिया जुलूस निकलने से पूर्व क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी ने मिलकर ताजिया जुलूस के रास्तों का निरीक्षण किया। वहीं ताजिया जुलूस के साथ सब इंस्पेक्टर अर्पित पांडे, सुखराम सिंह, राजेश मौर्य भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं ताजिया जुलूस के रास्तों में नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर कमेटी के पदाधिकारियों और जुलूस में शामिल लोगों में काफी रोष रहा। गौरतलब है कि पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को साफ-सफाई बेहतर रखने की निर्देश दिए गए थे। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।