उद्यमीगण विद्युत विभाग की मनमानी के कारण प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को बदनाम नहीं होने देंगे

वाराणसी।रामनगर औद्योगिक संघ से जुड़े उद्यमियों ने कहा है कि शासन व प्रशासन के भीतर बैठे कुछ लोग उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को बदनाम कर रहे हैं उनकी कुचेष्टा को उद्यमी सफल नहीं होने देंगे।विद्युत विभाग ने 10 दिन के भीतर अपने अविवेकपूर्ण, असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक, अमर्यादित, कुर्तकीय मनमानी निर्णय को वापस लेकर उद्यमियों का उत्पीड़न बंद ना किया तो वह अपने मुख्यमंत्री व वाराणसी के अपने सांसद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से मिलकर उनकी अनुचित कार्यवाही से अवगत कराएंगे और दोषी जनों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे ताकि इस तरह के अनैतिक अविवेक पूर्ण निर्णय की पुनरावृत्ति ना हो।उपरोक्त निर्णय बुधवार की रात्रि बादशाह बाग कॉलोनी (मलदहिया) स्थित में मेसर्स जे.जे. पास्टलाय प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में संपन्न औद्योगिक संघ की बैठक में लिया गया, इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डी.एस. मिश्रा ने की।बैठक में उद्यमियों ने विद्युत विभाग (यू.पी.)के उच्च अधिकारी के मानसिक स्थिति की जांच कराने की मांग करते हुए पूछा है कि इस 10 वर्षों तक वे अथवा उनका विभाग कहां सोया था? इस 10 वर्ष पूर्व जो मीटर जांच में उन्हीं के अधिकारियों ने सही बताया था आज वह गलत कैसे हो गय? आज जो नया मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं से गलत मनमानी बिल की शिकायतें आ रही हैं, उसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है? इस बात की क्या गारंटी है कि जो बात आज आप बता रहे हैं कल भी सही रहेगी? आप किसके इशारों पर कल- कारखानों को बंद कराकर और नए कारोबारियों को उद्योग लगाने से रोकने के लिए विवश कर उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को बदनाम कर रहे हैं? विद्युत विभाग और जिम्मेदार लोग जवाब दें? नीचे के जिम्मेदार अच्छे न्यायप्रिय अधिकारियों को ऊपर के फरमान के आगे चुप रहने, सही बात बोलने से बचने के लिए विवश क्यों किया जा रहा है?10 वर्ष बाद “संभावित  क्षतिपूर्ति” का हवाला देकर लाखों रुपए की डिमांड नोटिस उद्यमियों को क्यों? विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों क्यों नहीं है? अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना हरकत का शिकार प्रदेश की जनता क्यों है? जवाब दें।उद्यमियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा जब उद्योग बंधु की बैठक में त्वरित कार्रवाई का निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिया गया था तो उसका आज तक पालन क्यों नहीं हुआ?बैठक में अ.भा. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष शेषपाल गर्ग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी हाल में उद्योग बंधु गलत से गलत विद्युत बिल का गलत आधार बनाकर लाखों रुपए मांगे जा रहे जो वह जमा नहीं करेंगे।बैठक में औद्योगिक संघ के सर्व कमल अग्रवाल, राम जयसवाल,शुभम पांडे, विनोद एवं अंजनी अग्रवाल ने विद्युत अधिकारियों से त्वरित न्याय करने को कहा है और चेताया है कि वे विद्युत विभाग अन्यायपूर्ण, अनैतिक, असंवैधानिक, संभावित क्षतिपूर्ति को आधार बनाकर जो अवैध वसूली कर योगी सरकार को बदनाम करने की कुचेष्टा कर रहे हैं, वह हमलोग नहीं होने देंगे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार दूबे तथा आभार प्रकाश औद्योगिक संघ के वरिष्ठ सदस्य जगदीश झुनझुनवाला ने किया।