ब्राह्मण महासभा चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी: ज्ञान प्रकाश

जौनपुर । तहसील बदलापुर कस्बा के विद्यावती होटल में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी का भव्य स्वागत हुआ। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पं ज्ञान प्रकाश मिश्र द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया । ब्राह्मण एकता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सदैव अंतर्मन और बाहय रुप से दोनों तरफ से शुद्ध और पवित्र होता है और सदैव जनकल्याण की बात करता है। ब्राम्हण सबसे बड़ा समाजवादी होता है वह सब की कल्याण की बात करता है कहा कि प्रदेश के 19 लोकसभा ऐसे हैं जहां पर ब्राह्मण अगर अपने मत का प्रयोग संगठित होकर करे तो वहां पर अकेले ही ब्राह्मण जीत सकता है और 123 विधानसभा ऐसे हैं जहां ब्राम्हण अकेले ही अपने दम पर चुनाव जीत सकता है । लेकिन हम लोग ऐसा नहीं करते हैं । अन्य जातियों के लोग जिनकी संख्या बल मात्र दो, तीन परसेंट है वह आज प्रदेश की सरकार में हैं और उनकी भागीदारी है। लेकिन हम लोग 17 परसेंट होकर के भी उपेक्षा के पात्र बने हुए हैं और ना ही सम्मान है। इसीलिए आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में हम अपने प्रत्याशी उन्नीस लोक सभा सीट पर उतारेंगे और अपने संगठन के प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगे । ब्राह्मण अपने संख्या बल और ताकत को दिखाएगा । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं श्रीपति उपाध्याय उपाध्याय ने रामचरितमानस के माध्यम से ब्राह्मण को संगठित और एकत्रित होने का संदेश दिया । प्रदेश अध्यक्ष पं अवध नारायण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में ब्राह्मणों को एकत्रित और संगठित रहने का संदेश दिया प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे और संपादक पं अनिल दुबे आजाद ने भी अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त किया। जिला संरक्षक पं भोलानाथ मिश्र ने ब्राह्मणों को अपने वेशभूषा चंदन ,चुनी, जनेऊ धारण करने की सलाह देते हुए कहा कि ब्राह्मण को सदैव अपने पहचान को बनाए रखना चाहिए । पूर्व मीडिया प्रभारी रहे पं अनिल दुबे आजाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश का बौद्धिक प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी बनाने की घोषणा किया। कार्यक्रम का संचालन देवराज पांडे ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा व जिला प्रभारी दिनेश शुक्ला ने किया।