अमानवीय घटना को लेकर कांग्रेस का धरना

जौनपुर। हिंसा का शिकार मणिपुर और हाल ही में प्रकाश में आए महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना के दोषियों को कठोर दंड देने की मांग के साथ कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज और शहर अध्यक्ष विशाल सिंह की अगुवाई में कलेक्ट्री स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और केंद्र व मणिपुर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की कांग्रेसियों ने मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर कि घटना ने सभी भारत वासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है! इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार और मणिपुर की भाजपा सरकार हाथ के हाथ रखे बैठी है! मोदी सरकार की हरकत उनकी कमजोरी और नाकामियों को दर्शाती है। मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा कर शांति स्थापित करें। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह, तिलकधारी निषाद निषाद, सत्यवीर सिंह, डॉ राकेश उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह बाबा, राजीव सिंह, अनिल दुबे आजाद, उषा, आरती, पूजा जब्बार अली सलमानी, आदिल, प्रवीण सिंह पिंटू, फरहान जिलानी, रणजीत सिंह, नीलेश सिंह, रिकी मुमताज, शाकिब, अशरफ, संतोष पाल, धीरज पाल, गौरव मौर्य, अली अंसारी, इकबाल आदि मौजूद रहे।