सीमा हैदर के बारे में एक और खुलासा, पोखरा से नारायनघाट और भैरहवा तक आई थी बस

 सिद्धार्थनगर। सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में बता रही है कि वह 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सीमा हैदर लगातार कह रही है कि उसने भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से एंट्री ली थी, लेकिन कैसे? जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी और एटीएस टीम को सोनौली बॉर्डर से भारत में नेपाल के अलावा किसी अन्य देश के व्यक्ति के आने की जानकारी नहीं मिली है। इसके बाद सीमा हैदर अपने ही सवाल में खुद घिर गई है। अब सवाल है कि जब सोनौली बॉर्डर से सीमा हैदर नहीं आई तो वह किस रास्ते से भारत आई है? लेकिन सीमा को लेकर आने वाले बस चालक राम चन्द्र उर्फ राजू ने मीडिया को बताया है कि बस पोखरा से नारायणगढ़ भैरहवा होते हुए बार्डर पार करते हुए मथुरा आगरा होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। इसका मतलब साफ है या तो सीमा झूठ बोल रही है या फिर बस चालक। अगर बस भैरहवा पहुंची थी तो 80 किमी दूर खुनुवा बार्डर का रास्ता क्यों चुना? जबकि भैरहवा से सोनौली बार्डर की दूरी मात्र 3 किमी है। सीमा किस रास्ते से भारत में घुसी इस रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है?सीमा हैदर ने सोनौली बार्डर से भारत में आने की बात कह चुकी है। जिसके बाद एजेंसियों ने सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्ड निकाले, लेकिन अभी तक उसके सोनौली बार्डर से भारत आगमन की पुष्टि नहीं हुई। अभी तक इस बात का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है कि सीमा हैदर इसी रास्ते से भारत आई थी। सुरक्षा एजेंसियों और एटीएस ने 13 मई को गुजरने वाली सभी बसों की जांच पड़ताल की है। इसके अलावा 1850 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सभी जानकारी जुटाई। फिर भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह किस रास्ते से भारत आई?