प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

बांदा। ग्राम पंचायत बेलगांव ब्लाक महुआ में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं बच्चों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम एसडी सेवा संस्थान के द्वारा मनाया गया, जिसमें कुल 20 बच्चों की उपस्थिति में बच्चों को स्कूल में स्वच्छता के बारे में जैसे खाना खाने से पहले और शौच के बाद अच्छे से हाथ धोना चाहिए। स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि हाथ धोकर खाना खाना चाहिए, क्योंकि हमारे हाथों के द्वारा मुंह से बहुत सारे कीटाणु हमारे शरीर में चले जाते हैं जिससे हमारे शरीर के अंदर कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं और हमारा शरीर बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। इसलिए पानी को ढक कर रखना चाहिए। बरसात के समय पानी को छानकर पीना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो कई प्रकार की समस्या को सामना करना पड़ता है और हमारे शरीर में कमजोरी आ जाती हैं। इसलिए पढ़ लिख नहीं पाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते। इसलिए हम को सबसे पहले हाथ धोकर खाना खाना चाहिए और सच के बाद खाना खाना चाहिए। वैज्ञानिकों के अनुसार छह प्रकार से हाथ धोना जरूरी होता है।