आर बी एस के से मिला आयुष को नया जीवन

मऊ।कोपागंज क्षेत्र के घिंचौरा ग्राम निवासी आरुष चौहान पुत्र राजू चौहान को आर बी एस के (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अंतर्गत नया जीवन मिला है,पेशे से किसान राजू चौहान को  11 माह पहले पुत्र का जन्म हुवा,जन्म से ही उनके पुत्र आरुष के होठ और तालू बीच से कटे हुवे थे जिससे आरुष को सांस लेने और दूध पीने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  आरबीएसके टीम के प्रभारी डा शैलजा कांत पांडेय,डा ऋतु रंजीता राय और इश्तियाक अहमद की संयुक्त टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त बच्चे को चिन्हित किया,जनपद के डी ई आई सी मैनेजर  अरविंद वर्मा से संपर्क बना कर वाराणसी में कार्यक्रम के अधिकृत अस्पताल जीएस मेमोरियल हिस्पिटल में रेफर करवा दिया,वाराणसी में बच्चे का सफल ऑपरेशन हो गया और बच्चा अब सामान्य जीवन जी रहा है।निशुल्क ऑपरेशन से जहां परिवार को बहुत हिम्मत मिली है वहीं समाज में आरबीएसके कार्यक्रम की सराहना भी हो रही है।