सड़क सुरक्षा को लेकर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

दुद्धी(सोनभद्र)। भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को कालेज के सेमिनार हाल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राएं एवं प्रोफेसर व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में ‘रोड सेफ्टी क्लब’का भी गठन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डा० रामसेवक सिंह यादव ने कहा की जीवन अनमोल है।सुरक्षित यात्रा के लिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा संकेतक चिन्हों का पालन करें। सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें तथा सड़क सुरक्षा प्रभारी मिथिलेश कुमार गौतम ने कहा कि वाहन तीव्र गति से न चलायें। सड़क पर हमेशा बायीं ओर ही चलें। इस अवसर पर डॉ0 विवेकानन्द, डॉ0 अंकिता चन्द्र, डॉ0 श्रद्धा पंडित, डॉ0 मालती, डॉ० गीला तथा उमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।