मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र। नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, लोक निर्माणा विभाग के अधिकारी व मेडिकल कालेज निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की, बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, बिन्दुवार जानकारी के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है, जिस पर मण्डलायुक्त ने मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु नामित एजेन्सी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें।इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है, इसका निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाये और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कालेज के निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जाॅच की जाये और उसके सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये, निर्माण कार्य के दौरान मैनपावर की संख्या बढ़ायी जाये और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा मैनपावर की संख्या का मूल्यांकन करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये, इस दौरान मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के व्याज हास्टल, गल्र्स हास्टल सहित विभिन्न एकेडमिक का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशाासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की समय-समय पर जाॅच करते रहें, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न आने पायें, इसका विशेष ध्यान दिया जाये।मण्डलायुक्त ने राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क के सामने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस का भी औचक निरीक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्माण एजेन्सी सी0एन0 डी0एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि नवम्बर 2024 तक ड्रग वेयर हाउस का निर्माण किया जाना है। इस दौरान मण्डलायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य वेयर हाउस के सामने बनी सड़क से कम से कम दो फीट से अधिक ऊंचाई पर की जाये और सर्वप्रथम बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य कर लिया जाये और ड्रग वेयर हाउस में पहुंचने के लिए मार्ग भी बना लिया जाये जिससे कि आवश्यक सामग्री सुगमता के साथ पहुंच सके।निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि मेरे द्वारा मेडिकल कालेज व ड्रग वेयर हाउस के निर्माण कार्य समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। मण्डलायुक्त ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के बगल में जल निकासी के लिए निर्माणाधीन नाला का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने नाले के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में सी0एन0डी0एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि नाले के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है और निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्माण एजेन्सी के जनरल मैनेजर से बात कर निर्देशित करते हुए कहा कि नाला निर्माण के लिए नामित कान्ट्रैक्टर को हटा कर किसी नये कांन्ट्रैक्टर को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी जाये, जिससे कि नाले का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके।उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के दौरान जहां पर भी भूमि सम्बन्धित कोई विवाद हो, उसका निराकरण सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।