घरौनी को वैधानिक रूप दिये जाने की उठाई मांग

फतेहपुर। घरौनी को वैधानिक रूप दिये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बताया गया कि नौ अगस्त को लखनऊ गन्ना संस्थान में एक महापंचायत की जायेगी। जिसमें अधिक से अधिक लोग महापंचायत में हिस्सा लें। तत्पश्चात सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि संगठन के आग्रह पर केंद्र व प्रदेश सरकार ने स्वामित्व योजना के तहत घरौली बनाने का काम शुरू किया परन्तु अभी तक घरौली को वैधानिक रूप नहीं दिया गया। बताया कि कुछ मकान गांव में इस तरह के हैं जो रजिस्ट्री न कराकर जुबानी खरीद लिये गये हैं। इसलिए जमीन पर नाम पूर्व मालिक का है और मकान खरीदने वाले का उसके लिए भी घरौली में दो खाने होने चाहिए। जमीन पर नाम व मकान पर नाम तथा घरौली को वैधानिक रूप प्राप्त हो क्योंकि वैधानिक रूप अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है। इस मौके पर पुष्पेंद्र यादव, संतलाल पटेल एडवोकेट, सूरजभान पाल, सुनीता यादव, मो. हमीद, हाकिम सिंह, सुनील दुबे, विष्णु दुबे, राजेंद्र, श्यामलाल यादव, सरस्वती, राधा देवी, हरिश्चंद्र पटेल, अजीत यादव भी मौजूद रहे।