मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगाने पर बिफरे विहिप कार्यकर्ता

करारी। मोहर्रम को लेकर जगह जगह मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगाए जाने पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता,नेता भड़क उठे हैं। शुक्रवार को थाना का घेराव करके विरोध दर्ज कराते हुए लाउडस्पीकर हटवाने की मांग किया है।बीते वर्ष करारी क्षेत्र के छीमिरछा गांव में हुए समझौते के बाद भी गांव में जगह जगह  मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगाया गया है, बल्लियां गाड़ी गई है। इसके विरोध में शुक्रवार को विहिप गौरक्षा प्रमुख रूपेंद्र शर्मा व प्रखंड संयोजक गणेश वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता थाना का घेराव किया और लाउडस्पीकर हटवाने की मांग किया। मामले में सक्रियता दिखाते हुए करारी थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने तत्काल पुलिस बल भेजकर लाउडस्पीकर हटवाया। विहिप के नेताओं ने मांग किया की करारी क्षेत्र में लगे मानक के विपरीत लाउडस्पीकर हटवाया जाए। इस मौके पर विहिप जिला उपाध्यक्ष राम अभिलाष, जिला संपर्क प्रमुख जगदीश केशरवानी, आशीष, करन मौर्या, राम चरण, पप्पू केशरवानी, अमित पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।