देवरिया।एग्री स्टैक (डिजिटल एग्रीकल्चर पब्लिक इफास्ट्रक्चर) डिजिटल क्राप सर्वे के तहत 10 अगस्त से 25 सितम्बर 2023 तक जमीनी स्तर पर चलने वाले 45 दिन के विशेष अभियान को लेकर आज जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त नायब तहसीलदार, समस्त राजस्व निरीक्षक, प्रत्येक सर्किल से एक-एक राजस्व लेखपाल, समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी / कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तर पर विकास भवन के गांधी सभागार में किया गया। डिजिटल क्राप सर्वे का उद्देश्य के विवरण में बताया गया कि कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन किया जाना, फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन किया जाना, एम०एस०पी० पर कृषि उत्पाद का खरीद, सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत / अनुदान का वितरण, राज्य का वास्तविक जी०डी०पी० का अनुमान, किसानों को संस्थागत खरीददारों से जोड़ने का अवसर कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोड़ना, किसानों को लक्षित फसल का उचित सलाह प्रदान करना इत्यादि है।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपदीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा सर्वेयर, सुपरवाइजर एवं वैरीफायर को उनके कार्य, दायित्व व मोबाईल एप्प के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें एग्री स्टैक मोबाइल एप डाउनलोड कर लॉगिन करके “अपना काम” पर क्लिक करना होगा। सर्वेयर को आवंटित सर्किल सर्वेक्षण संख्या एप्प में प्रदर्शित होगा। सर्वेयर अपने आवंटित प्रत्येक सर्वेक्षण संख्या पर जाकर प्लाट में खड़े होकर फसल / परती भूमि / गैर कृषि भूमि का विवरण भरते हुए फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके लिए सर्वेयर को प्रतिदिन 50 सर्वे करना अनिवार्य होगा तथा सर्वे का कार्य कुल 45 दिन में करना होगा।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रशिक्षु पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही प्रशिक्षण स्थल से जायेंगे। अन्यथा सर्वे के दौरान कोई भी समस्या आने पर सर्वेयर का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी।मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय द्वारा समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों का विवरण गूगल शीट पर अपडेट करा दें जिससे कि उनका सर्व हेतु लॉगिन पासवर्ड जारी किया जा सके।उप कृषि निदेशक राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 585 सर्वेयर की आवश्यकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त तहसीलदारो से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों का विवरण गूगल शीट पर तत्काल अपडेट कर दे, जिससे उनका ई-पड़ताल हेतु लॉगिन पासवर्ड जारी किया जा सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कु0 ईरम उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर (जनपदीय मास्टर ट्रेनर) द्वारा 10 अगस्त 2023 से शुरू होने वाले ई-पड़ताल के सम्बन्ध में आवश्यक बिन्दुओं पर पी०पी०टी० के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।इस प्रशिक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार समस्त राजस्व निरीक्षक, प्रत्येक सर्किल से एक – एक राजस्व लेखपाल, समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) तथा जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रूप में भी राजीव कुमार (ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) अंकित मौर्य, अध्यक्ष, ज०म०प०प्र०, देवरिया एवं अम्बरीश मिश्रा, उपर जिला कृषि अधिकारी देवरिया उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post