पीडीडीयू नगर(चंदौली)जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने में बेहतर रणनीति से कार्य करें।लाल श्रेणी एवं पीली श्रेणी के बच्चों को चिन्हित करते हुए एनआरसी में भर्ती कर समुचित उपचार सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर वितरण का डाटा पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीड किए जाने हेतु निर्देशित किया।जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि जिन जगहों पर कार्य का अंतिम चरण चल रहा है निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराते हुए हैंडोवर कराकर संचालित किया जाए।टेक होम राशन वितरण चहनिया,नौगढ़ के सीडीपीओ पर कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वितरण एवं पोर्टल पर अपलोड करने की प्रगति में अपेक्षित प्रगति लाने के कड़े दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 एसएन श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त सीडीपीओगण/एडीओ पंचायत एवं सीएससी, पीएससी के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post