शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 887 अंक टूटा

मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के अलावा दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों के नीचे आने से आई है। निजी क्षेत्र की नामी आईटी कंपनी इंफोसिस के कमजोर तिमारी परिणामों से भी बाजार की गति पर विराम लगा। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 887.64 अंक करीब 1.31 फीसदी नीचे आकर 66,684.26 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 67,190.52 की ऊंचाई तक जाने के बाद 66,533.74 तक फिसला। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 234.15 अंक तकरीबन 1.17 फीसदी नीचे आकर 19,745.00 अंक पर बंद हुआ।आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट रही। इसी के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने पूर्वानुमान को पिछली तिमाही में 4-7 फीसदी से घटाकर स्थिर मुद्रा में 1-3.5 फीसदी कर दिया। इसके अलावा एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरे हैं। इन शेयरों में 3.6 फीसदी तक की गिरावट आई है। वहीं लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपसीस, एसबीआई, नेस्ले, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स, कोटक बैंक और सन फार्मा के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये।इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला। आज प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी आई। सेंसेक्स 675.90 अंक करीब 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ ही 66,896 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 465.90 अंक तकरीबन 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ ही 19,513.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।वहीं एशिया-प्रशांत बाजारों में भी शुक्रवार को गिरावट रही। निक्केई सूचकांक एक फीसदी से अधिक गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्वी 0.88 फीसदी गिरा, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 0.23 फीसदी नीचे आया। इसके साथ ही अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी आई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.7 फीसदी और 2 फीसदी की गिरावट रही। डाओं जोंस करीब 0.5 फीसदी गिरावट पर रहा।