आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने कर पश्चात लाभ में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

मुंबई। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ (पीएटी) में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने जून तिमाही में 271 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसके मुकाबले, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 273.6 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया था। मुनाफे में गिरावट का कारण अधिक खर्च को माना जा सकता है, क्योंकि इसी तिमाही में ब्रोकिंग फर्म का कुल खर्च 33 प्रतिशत बढ़कर 570 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रहा, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 795 करोड़ रुपये था।रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के साथ जून तिमाही के दौरान 2.1 लाख नए ग्राहक जुड़े, जिससे उसका कुल कस्टमर बेस 93 लाख हो गया। पिछले माह, आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटी को डीलिस्ट करने और डीलिस्टिंग के बाद बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रमोटेड आईसीआईसीआई सिक्योरिटी देश की अग्रणी रिटेल पर आधारित इक्विटी फ्रेंचाइजी, फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर और इनवेस्टमेंट बैंक है।