विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने टैंकर से पेयजल सप्लाई कराया बंद

सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के सरंगा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गुरुवार को गांव में कराई जा रही टैंकर से पानी सप्लाई को बंद करा दिया गया। इस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सस्ते गल्ले की दुकान चयन के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग बुधवार को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था। जिसके विरोध में ग्राम प्रधान द्वारा गुरुवार को गांव में हो रहे टैंकर द्वारा पानी सप्लाई बंद करा दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह पैसा हमें किसी मद से नहीं मिलता कि हम पानी सप्लाई करें। अपने स्वेच्छा से पानी सप्लाई कर रहे थे। अब नहीं करेंगे जिसको जहां शिकायत करना हो करे। पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से संबंधित मामले से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराकर जल्द ही पानी की उपलब्धता कराए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर गीता देवी, कलीमुन निशा, सोमारू कोल, फरीदा बानो, सुशीला देबी, मूर्ति देबी, शबाना बानो,तैबुन निशा आदि मौजूद रहे। वहीं इस संदर्भ में डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान को कड़े दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। आज शाम तक पानी सप्लाई शुरू करा दिया जाएगा।