न्यूयॉर्क। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम हमेशा जवान बने रहना चाहते हैं। यही वजह है कि बालों को रंगने से लेकर बोटोक्स तक, और नवीन तकनीक में ऑक्सीजन थेरेपी तक सभी कुछ जवान बनने की चाहत को बरकरार रखने का तरीका है। अब इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक दवा की कॉकटेल (मिश्रण) खोजी है, जिसे एक गोली में मिलाया जा सकता है, जो उम्र को रिवर्स यानी उलट सकती है। इसका मतलब है कि रसायनिक रिप्रोग्रामिंग के जरिए कोशिकात्मक बुढ़ापे को उलटा करने के बारे में ही अध्ययन किया है। शोधकर्ताओं की टीम ने ऐसे छह रसायनों के मिश्रण की खोज की है जो इंसानों और चूहों की त्वचा की कोशिकाओं की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कई साल पीछे ले जा सकते हैं। हार्वर्ड के शोधकर्ता डेविड सिंक्लेयर ने ट्विटर थ्रेड में भी इस पर लिखा कि ‘पहले हम देख चुके हैं कि किस तरह जीन थेरेपी का इस्तेमाल करके उम्र को उलटना संभव है, जिसमें एम्ब्रियोनिक जीन (भ्रूण के जीन) काम करने लगते हैं। अब हमने पाया है कि यह प्रक्रिया रसायनिक कॉकटेल के साथ भी संभव है, जो पूरे शरीर को फिर से जवान करने की ओर एक कदम है, खास बात यह है कि यह प्रक्रिया बहुत मंहगी नहीं होगी।’गौर करने लायक बात यह है कि हर रसायनिक मिश्रण में 5 से 7 एजेंट्स होते हैं, जो शारीरिक और मानसिक विकारों का उपचार करने के लिए जाने जाते हैं। सिंक्लेयर ने बताया कि हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में उन्हें और उनकी टीम ने 3 साल से ज्यादा वक्त लगाकर ऐसे मोलेक्युल्स खोजने का काम किया है, जो कोशिकात्मक बुढ़ापे को उलटा सकते हैं और मानव कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर सकते हैं। अपने ट्वीट में सिंक्लेयर ने लिखा, ‘ऑप्टिक नर्व, ब्रेन टिश्यू, गुर्दा और मांसपेशियों पर किए गए अध्ययनों के नतीजे उम्मीद जगाते हैं। चूहों पर प्रयोग में उनकी उम्र कम होती देखी गई और इस साल अप्रैल में बंदरों में भी सुधार देखा गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post