मुंबई। देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज से ऑनलाइन एमबीए और पीएचडी कराने वाली एडटेक कंपनी अपग्रैड की मुंबई ऑफिस में अचानक से जीएसटी अधिकारी पहुंचे और जांच करने लगे। रोनी स्क्रूवाला की यह कंपनी भारत की दूसरी ऐसी कंपनी है, जहां जांच एजेंसियों ने दस्तक दी है। इसके पहले बैजूस की तीन ऑफिसों में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी कार्रवाई करने पहुंची थी। जीएसटी अधिकारियों की टीम जब अपग्रैड की ऑफिस में पहुंची, तब सभी जगह हलचल हुई और इसके बाद कंपनी को मामले की जानकारी सार्वेंजानिक करनी पड़ी। एडटेक यूनिकॉर्न अपग्रैड ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि जीएसटी अधिकारियों की तरफ से दी गई दस्तक महज एक रुटीन सर्वे था। रिपोर्ट के मुताबिक, अपग्रैड के लीगल हेड कोएल हेमदेव ने कहा कि यह एक रुटीन सर्वे हैं और फर्म जीएसटी अधिकारियों की जांच में सहयोग कर रही है।बता दें कि किसी स्टार्टअप के लिए सरकारी अधिकारियों की नजर में आने वाला यह दूसरा मामला है। इससे पहले, बैजूस को वित्तीय रिपोर्ट को जमा करने में देरी और कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों पर चिंताओं के कारण प्रवर्तन निदेशालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) की तरफ से जांच का सामना करना पड़ा था।वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपग्रैड के राजस्व में बेहतरीन बढ़ोतरी देखने को मिली। फर्म का राजस्व समेकित आधार पर बढ़कर 682.21 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कर्मचारी लाभ लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी को 626 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा भी हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post