स्कूल गेट के सामने लगा कूड़ा कचरे का अंबार

फतेहपुर। शहर के पीरनपुर स्थित चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज के मुख्य गेट के सामने भारी मात्रा में कूड़ा कचरे का अंबार लगा है। जनपद में शायद ही कोई स्कूल होगा जहां इस तरह से कचरा फेंका जाता होगा।स्कूल के मुख्य द्वार पर लंबे समय से गंदगी की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते स्कूली छात्रों सहित आसपास के रहवासियों को भी कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय और स्कूल जैसे कई प्रमुख स्थान बने हुए हैं। कंटेनर नहीं होने के चलते यहां सड़क पर ही कचरा डाल दिया जाता है। स्कूल के मेन गेट के सामने गंदगी की समस्या विगत कई महीनों से है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यहां कचरे के दौरान कई बार जाम लग जाता है और कई बार एक्सीडेंट हो गए हैं। इसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा लंबे समय से कचरा नहीं उठाया गया है। रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम के कामगार समय पर सफाई कार्य नहीं करते, यही कारण है कि क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही है। देखा जाए तो यहां कचरा डालने के लिए कंटेनर नहीं है, जिससे रहवासी सड़क पर कचरा डाल देते हैं और सफाई कर्मी भी हर जगह से इकट्ठा करके यही कचरा डाल जाते हैं इंटर कॉलेज के गेट पर लंबे समय से कचरा डाला जा रहा है। यही कारण है कि यहां की गंदगी खत्म नहीं हो पा रही है। कंटेनर रखे जाने की जरूरत होने के और कई बार नगर निगम को सूचना देने के बावजूद यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी इसकी लगातार अनदेखी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों सहित स्कूली बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है। नागरिकों की मांग है कि यहां नियमित सफाई कराई जाए, ताकि समस्या दूर हो सके।