निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करायें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य

फतेहपुर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विधानसभावार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम संपन्न कराया जाये। उप जिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करा लें उसकी रिपोर्ट मय फोटो सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण करा लें। बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य संवेदनशीलता के साथ कराएं। साथ ही सप्ताह में एक बार बीएलओ की बैठक अवश्य करें और रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन नामावली में जेंडर रेसियो को ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षण का कार्य किया जाये। निर्वाचक नामावली में जो नागरिक मतदाता बनने की अहर्ता आयु पूरी कर चुके हो उनको शत प्रतिशत जोड़ा जाये। खासतौर पर महिला मतदाताओं को नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्वाचक नामावली में जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में जो भी नाम हटाए जाने हैं उनकी पूरी जांच करते हुए ही हटाया जाये। निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, मतदेय स्थलों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेजने से पहले आपत्ति अवश्य लें। उसके लिए नोटिस बोर्ड में चस्पा कर सभी अपत्तियो को रजिस्टर पर दर्शाते हुए नियमानुसार निस्तारण करके पुनरीक्षण का कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार समय से रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेजना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, बिंदकी मनीष कुमार, खागा नंद प्रकाश मौर्या, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर, बिंदकी, खागा, एसओसी चकबंदी सहित संबंधित उपस्थित रहे।