ज्ञानपुर, भदोही।प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मैडम के निर्देशन में भदोही जनपद के ब्लाक औराई में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीति मौर्या ने ब्लाक अध्यक्ष अनीता की देखरेख में अपनीए टीम के साथ जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष को पुरानी पेंशनऊ योजना को बहाल करने को लेकर ब्लाक डीघ के जंगीगंज पोस्ट आफिस में एक ज्ञापन दिया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष बोली-कि हमें भी समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक मिलना चाहिये। बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है जो शिक्षक कर्मचारियों समाज को स्वीकार नहीं है।उन्होने कहा यूपी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तरप्रदेश महिला शिक्षक संघ व अन्य सम्बद्ध संगठनों के आन्दोलन, ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ठ कराया गया परन्तु अभी तक कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई। कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई गयी है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना पूरा जीवन प्रदेश के विकास एवं योजना के क्रियान्वयन में अर्पित करने के उपरान्त उन्हें एवं उनके परिवार को बेसहारा छोड़ना न्यायसंगत नही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हमे भी समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक मिलना चाहिये। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि आसानी से बात मान ली गई तो ठीक है, वरना बृहद आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सविता विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रीना, औराई ब्लॉक अध्यक्ष अनीता पाल एवं अन्य कई शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post