डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कुछ दिन पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग खत्म की है। ‘गंगुबाई’ की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद ही भंसाली ने अपने अपकमिंग वेब शो ‘हीरामंडी’ पर काम शुरू कर दिया है। अब खबर सामने आ रही है कि भंसाली ने इस वेब शो के लिए सोनाक्षी सिन्हा को फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने अपनी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस को चुना है। सोनाक्षी सिन्हा से पहले मेकर्स हुमा कुरैशी को पहले ही फाइनल कर चुके हैं। सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा भी चाहते थे कि वो भंसाली के साथ काम करें। सोनाक्षी अब ‘हीरा मंडी’ में एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी सेक्स वर्कर के रोल में दिखाई देंगी। सोनाक्षी ने इस किरदार में खुद को ढालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।