प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैैठक में जिलाधिकारी ने जहां पर भी दुर्घटनाएं हो रही है या हुई है, वहां पर साइनेज, रम्बल स्ट्रीप, ब्रेकिंग लाइट, स्पीड-ब्रेकर जो आवश्यक हो, लगाये जाने के निर्देश दिए। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने जानकारी ली कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं कहां पर हुई है। उन्होंने एक टीम का गठन कर रिपोर्ट देने को कहा है। जिलाधिकारी ने बगहा क्रासिंग पर एन0एचआई0 के साइट अभियंता और यातायात निरीक्षक दोनो को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर 04 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। हबूसा मोड़-हण्डिया रोड पर अधिशाषी अभियंता-4 लोक निर्माण विभाग एवं अपर डीसीपी यातायात दोनों को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर 4 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। जिलाधिकारी ने कावंड़ियों के मार्गों का भी निरीक्षण कर बिजली, सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सोरांव में ए0आ0टी0ओ0 अल्का शुक्ला एवं स्थानीय थाना एवं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सीडी-3 निरीक्षण कर अपनी आख्या 3 दिनों में देने के लिए कहा है। उन्होंने ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट व गलत दिशा में वाहन चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश डी0सी0पी0 यातायात को दिया है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा का जागरूकता अभियान चलाये जाने एवं स्कूल के बसों की फिटनेस एवं स्कूल वाहन चालकों को प्रशिक्षण के लिए वर्कशाप का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए आपात कालीन सेवा का भी निरीक्षण कर 3 दिनों में रिपोर्ट आख्या प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने किन-किन हाॅस्पिटलों में प्रशिक्षण कराया गया है तथा क्या-क्या उपकरण उपलब्ध है, उसकी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है तथा एम्बुलेंस की रिपोर्टिंग टाइम क्या है, की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने हीट एण्ड रन दुर्घटनाओं में उपजिलाधिकारियों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस अवसर पर डी0सी0पी0 यातायात अभिनव त्यागी, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीसीपी यातायात, एआरटीओ अल्का शुक्ला, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारीगणों सहित आटो यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे एवं महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी, उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post