बोल बम जयकारा के साथ गूंज उठा करारी कस्बा से रवाना हुए शिव भक्त

करारी कौशाम्बी।सावन के पावन महीने में करारी कस्बा सहित ग्रामीण आंचल के शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाने विभिन्न शिव मंदिरों में जाते हैं इसी कड़ी में मंगलवार को कांवरिया संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरवानी व विहिप प्रखंड संयोजक गणेश वर्मा के नेतृत्व में कस्बा करारी सहित ग्रामीण आंचल के शिव भक्त सन्यासी का रूप लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम को गंगा जल अर्पित करने पग यात्रा पर निकल पड़े हैं।गाजे बाजे के साथ शिव भजन में झूमते हुए कांवड़ियों ने नगर भ्रमण किया कांवड़ियों की विदाई में नगर वासी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए नगर भ्रमण के दौरान कांवड़ियों का लोगों ने जगह जगह जलपान कराया। कांवड़ियों का जत्था कस्बे के इंद्रा नगर मोहल्ले के शिव मंदिर प्रांगण में एकजुट हुए जहां से शिव आराधना के साथ कांवड़िया का सोभा यात्रा नगर के सोनारन टोला, अशोक नगर , नेता नगर और किंग नगर होते हुए प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। यहीं से कांवड़िया प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर दिए। सुरक्षा की दृष्टि से करारी इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद के साथ 5 दर्जन पुलिस के जवान डटे रहे।इस मौके पर विहिप के संगठन मंत्री वेद प्रकाश रूपेंद्र शर्मा, जगदीश, आशीष,अनुज जायसवाल सहित सैकड़ों कस्बाई उपस्थित रहे।