तापसी पन्नू ने तेलुगु फिल्म ‘झुम्मंडी नादम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब एक बार फिर तापसी ने तेलुगु इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया है। तापसी ने हाल ही में एक तेलुगु ड्रामा फिल्म साइन की है, जिसका टाइटल ‘मिशान इम्पॉसिबल’ रखा गया है। मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसके टाइटल की घोषणा की थी। पोस्टर में तापसी को डी-ग्लैमरस अवतार में दिखाया गया था। इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन स्वरूप आरएसजे करेंगे। तापसी ‘मिशान इम्पॉसिबल’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को निरंजन रेड्डी और अन्वेश रेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं। लंबे समय के बाद तापसी एक बार फिर किसी तेलुगू फिल्म में नजर आएंगी। उनकी आखिरी तेलुगु फिल्म ‘नीवेरो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी।