जौनपुर। माह मोहर्रम चंद्र दर्शन के अनुसार 19,20 जुलाई से आरंभ होगा इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट को तहसीन शाहिद सभासद एवं जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया शिया महासभा के संयुक्त नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक इंतेजामिया कमेटी के सदस्य ने मोहर्रम से संबंधित ज्ञापन सौंपा । इसमें विद्युत व्यवस्था सायंकाल 6 से प्रातः काल 6 बजे तक निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने व सड़क लाइट मरम्मत जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पहली मोहर्रम से ही सुनिश्चित की जाए। बड़े जुलूस ओं के पीछे अत्याधुनिक एंबुलेंस एवं कोतवाली पर दमकल गाड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इमामबाड़ा एवं दरगाह जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए, मोहर्रम कमेटियों एवं कावड़ समितियों के पदाधिकारियों की एक समन्यवय समिति प्रशासन की देखरेख में बना दिया जाए जिससे दोनों पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग समय-समय पर लिया जा सके। इसरार हुसैन एडवोकेट, सैयद परवेज हसन, मुन्ना अकेला, नजमी जौनपुरी, इब्ने हसन शहजादे, मोहम्मद उमर, सैयद जीशान हैदर, सैयद लाडले जैदी, मिर्जा नदीम, मिर्जा हातिम हुसैन, हसीन अहमद, मोहम्मद रजा उर्फ मजनू, तहसीन शाहिद सभासद मखदूम शाह अढहन आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post