शांतिपूर्ण माहौल के बीच मनायें मोहर्रम का पर्व: एसपी

फतेहपुर। आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत व गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर सुझाव भी मांगे गये। एसपी ने कहा कि सभी सुझाव व शिकायतो में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अमल में लाया जाएगा। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की। साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दी गई। उन्होंने ताजियादारों से कहा कि किसी नई परंपरा की शुरूआत न करें। अधिशाषी अभियंता विद्युत अपने क्षेत्र में निकलने वाले ताजिया मार्गों का निरीक्षण करके ढीले तारों को सही कराये जाने की बात कही। साथ ही विद्युत कर्मचारियो की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिये। एसपी ने कहा कि अधिशाषी अधिकारी शहरों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने वाले जुलूस के मार्गों की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करा दें। जुलूस में अस्त्र शस्त्र पूर्णतः वर्जित है। उन्होंने कहा कि ताजिया कमेटी गठित कर ली जाये। कमेटी से आग्रह किया कि स्वयं सेवक वालेंटियर के रूप में लगा दें। जुलूस वाले मार्गों के व्यापारियों/दुकानदारों का आहवान किया कि जुलूस वाले दिन सीसीटीवी कैमरा जुलूस की ओर मोड़ दें। पर्व पर असामाजिक व अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, खागा नन्द प्रकाश मौर्य, बिंदकी मनीष कुमार, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय, शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला, कारी फरीद उद्दीन, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला भी मौजूद रहे।