‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर‘ पर ऑनलाइन कोर्स का शुभारंभ

प्रयागराज।महिला अध्ययन केंद्र॰, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के शोधाथिNयों के लिए ५ जुलाई, २०२१ को ‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर‘ सर्टिफिकेट कोर्स के ९वें बैच की ऑनलाइन कक्षाओं का शुभारंभ किया। महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो अनुराधा अग्रवाल ने पाठ्यक्रम के बारे में परिचय दिया और छात्रों को ‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर‘ शब्द के बारे में जागरूक करते हुए जेंडर विभेदीकरण को विस्तार से समझाया।गुरपिंदर कुमार, पाठ्यक्रम समन्वयक ने इस पाठ्यक्रम के उद्देश्य और कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया। इस कोर्स के लिए ९० प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। महामारी के कारण इस पाठ्यक्रम की अवधि दो महीने तथा पाठ्यक्रम भी २० प्रतिशत कम किया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के जाने-माने विद्वान इस पाठ्यक्रम के लिए व्याख्यान देंगे।