आईसीसी ने जोनाथन और उमरजई पर जुर्माना लगाया

सिलहट। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई पर जुर्माना लगाया है। जोनाथन और उमरजई पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है। आईसीसी के अनुसार अफगान कोच जोनाथन को जब बताया गया कि बारिश के कारण मैच देर से शुरू होगा तो उन्होंने अंपायरों के फैसले पर नाराजगी जताई थी। वहीं उमरजई पर बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद ह्रदय को पवेलियन लौटने का इशारा करने के लिए जुर्माना लगाया गया । इसके साथ ही इन दोनो के रिकार्ड में एक-एक नकारात्मक अंक भी जोड़ा गया है। बांग्लादेश ने वर्षा बाधित इस मैच को 6 विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज अपने नाम की है।