भारत में टेमासेक करेगी 10 अरब डॉलर का निवेश

नई दिल्ली। सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक भारत में अगले तीन साल में 9 से 10 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बना रही है। टेमासेक के इन्वेस्टमेंट ग्रुप के एक अ‎धिकारी ने कहा कि निवेश का मकसद उपभोक्ता रिटेल, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण के अनुकूल कारोबार में बढ़ते मौकों का फायदा उठाना होगा। भारत में लंबे अरसे के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं हैं और 287 अरब डॉलर के अपने कुल निवेश का 6 फीसदी भारत में लगा चुकी टेमासेक को यहां आने वाले मौके उन क्षेत्रों के लिए एकदम माकूल लग रहे हैं, जिनमें वह निवेश करती है। अ‎धिकारी ने कहा ‎कि इस समय दुनिया में सबसे तेज अधिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि भारत की है और यहां राजकोषीय और मौद्रिक नीति भी अनुकूल है। इसलिए सही मौके मिलने पर हम भारत में अगले तीन साल में 9 से 10 अरब डॉलर निवेश करना चाहते हैं। टेमासेक के भारत में निवेश के प्रबंध निदेशक विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी भारत में हर साल औसतन 1 अरब डॉलर लगाती है और वित्त वर्ष 2024 के लिए वह अपने लक्ष्य से बहुत आगे निकल चुकी है क्योंकि उसने अस्पताल श्रृंखला मणिपाल समूह में 2 अरब डॉलर का निवेश किया है।