प्रयागराज।डीएवी इंटर कॉलेज, मीरापुर के 110 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबंधक पंकज जायसवाल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 बी0 के0 सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में चतुर्दिक विकास दिख रहा है। आने वाले वर्षों में इसकी गणना देश के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रंजना त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद त्यागी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गायत्री मंत्र के साथ हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, गुजराती नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कत्थक नृत्य, कजरी आदि की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवेंद्र पाल वर्मा जी ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के आदर्श इन बच्चों में दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में नगर प्रमुख गणेश केसरवानी माननीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्या जी पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व आईजी के0 पी0 सिंह, आर0 एस0 वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सचिव upans, पी एन मिश्रा मंत्री आर्य समाज वरिष्ठ समाज सेविका जमनोत्री गुप्ता आदि ऊपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर शेखर श्रीवास्तव, प्रोफेसर आशीष खरे, प्रोफेसर अर्चना पाठक, डॉक्टर ममता गुप्ता, डॉक्टर इभा सिरोठिया, अर्चना जायसवाल, अनुपमा श्रीवास्तव आशा श्रीवास्तव डॉ0 अंकिता चतुर्वेदी, डॉ0 चित्रा चौरसिया, जूही श्रीवास्तव, आकांक्षा जायसवाल, डीएवी के अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, शंकरन , शिव शंकर वर्मा, विनोद कुमार झा, सुषमा अग्रहरि, अंजू वर्मा, रजनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post