डेढ़ावल ड्रेन की सफाई न होने से किसान यूनियन नाराज,दिया चेतावनी

चन्दौलीlसकलडीहा क्षेत्र के डेढ़ावल ड्रेन की सफाई नही होने से झाड़ झंखाड़ के पटी हुई है जिससे सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचाई से बंचित होने के कारण धान की रोपाई नहीं हो पाई जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश हैlबतादे कि भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डेढ़ावल चौकी इंचार्ज को पत्रक सौंपकर कहा कि डेढ़ावल ड्रेन की साफ सफाई नहीं कराई जाती है तो 20 जुलाई को सुबह 10:00 बजे सकलडीहा डेढ़ावल मार्ग को चक्का जाम कर आवागमन बाधित किया जायेगाlभारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह ऊर्फ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध मे कई बार सम्बंधित अधिकारियों को पत्रक दिया गया लेकिन अभी तक ड्रेन की साफ सफाई नहीं की गयी l जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम 20जुलाई को चक्का जाम करने के लिए तैयार है और इस सम्बन्ध मे डेढ़ावल चौकी इंचार्ज सुरेश प्रकाश सिंह को लिखित अल्टीमेटम दिया है lइस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष चन्दौली बिजयकान्त पासवान उर्फ गुडडू  युवा मण्डल सलाहकार वाराणसी पिन्टू पाल ब्लॉक महासचिव धानापुर ओमप्रकाश यादव खिचड़ू पाल गोलू यादव राम अवतार यादव इत्यादि उपस्थित रहेl