प्रयागराज मंडल ने वैक्सीनेशन के लिये चलाई ए आर एम ई

प्रयागराज।वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल द्वारा अपने कर्मठ रेलकमियों के १००ज्ञ् वैक्सिनेशन के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किया जा रहा है । प्रयागराज मण्डल द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दूरस्थ स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मी वंचित न रह जाये इस लिये उनको वैक्सिनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत बंधवार को प्रयागराज से एक ARE (ए आर एम ई) का संचालन किया गया। इस दौरान शंकरगढ़ और बरगढ़ स्टेशन पर वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमंत बहल ने बताया कि इस कैम्प में १८-४४ वर्ष वालों का वैक्सिनेशन किया गया, जिसमें शंकरगढ़ में कुल ४३ रेलकमियों एवं उनके परिवारजनों को कोवीशील्ड का पहला डोज लगाया और बरगढ़ स्टेशन पर ३७ रेलवे कर्मचारी व उनके परिवारजनों के साथ साथ २० नॉन रेलवे को भी कोवीशील्ड का पहला डोज लगाया गर्यि वैक्सिनेशन की टीम में ए सी एम एस डा. राकेश निगम, चीफ मैट्रन कुमुद तिवारी, नर्सिंग सुप्रिंटेंडेंट तरुन जैन सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे। वैक्सिनेशन के उपरांत वंहा उपस्थित रेल कमियों सहित सभी ने रेलवे द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना की।