सिद्धार्थनगर।शहर के कांशीराम आवास में दूसरे के नाम पर एलाट मकान में रह रही महिला पर सभासदों ने कई इल्जाम लगाते हुए डीएम से आवास खाली कराने की गुहार लगाई थी। डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम फोर्स के साथ आवास खाली कराने पहुंचे थे लेकिन महिला ने असमर्थता जताते हुए समय मांग लिया था। महिला सोमवार को कलक्ट्रेट अपनी बेटी के साथ पांच लीटर पेट्रोल लेकर पहुंच गई। उसने आत्मादाह करने की धमकी दी। आत्मदाह की धमकी के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अरिक्त एसडीएम सहित फोर्स मौके पर पहुंच गई और महिला को समझा का आत्मदाह के इरादा को खत्म कराते हुए थाने ले जाकर घर वापस भेज दिया।कांशीराम आवास के ब्लॉक 84 का मकान नंबर 998 मंजू पत्नी जगदीश निवासी पश्चिम गोला थाना सिद्धार्थनगर के नाम से एलाट है। उसमें पिछले कई साल से मोमिना खातून (48) पत्नी इकबाल अहमद मूल निवासी रीवा नानकार थाना उस्का बाजार रह रही है। पिछले सप्ताह सभासदों ने डीएम से महिला की शिकायत की गई थी। अनैतिक कार्य में लिप्त रहने व झगड़ालू प्रवृति का बताते हुए आवास खाली कराने की मांग की थी। शनिवार को एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्र फोर्स के साथ मकान खाली कराने पहुंच गए थे लेकिन महिला ने अस्मर्थता जताते हुए खाली करने से इनकार कर दिया था। महिला को पांच दिन का समय देते हुए खुद से खाली करने की चेतावनी दी गई थी। मकान खाली करने की समय सीमा से पहले सोमवार को मामिना अपनी बेटी शबनम (22) के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गई। साथ में ले गई पांच लीटर पेट्रोल के गैलन के साथ वह आत्मदाह की धमकी देने लगी। उसकी धमकी की खबर प्रशासन व पुलिस तक पहुंची तो हाथ-पांव फूल गए। अतिरिक्त एसडीएम कुणाल, थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। महिला को मनाने की कोशिश होने लगी। काफी समझाने के बाद उसने आत्म करने का इरादा छोड़ दिया तो पुलिस उसे अपने साथ थाना पर ले गई। बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया और वह अपने घर चली गई। सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आत्मदाह की धमकी देने वाली महिला को समझा कर घर भेज दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि मकान खाली कराया जा सकता है इससे बचने के लिए वह आत्मदाह की धमकी अपनी बेटी के साथ दे रही थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post