फतेहपुर। मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि जनपद में नवीन सड़क निर्माण/मरम्मत, सेतुओ, अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से समय से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागो के जो विद्युत बिल बकाया है और जो विभाग विद्युत बिल का भुगतान कर चुके हैं उसकी सूची अधिशाषी अभियंता विद्युत हाईड्रिल को उपलब्ध करा दें। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं। साथ ही जिन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराई जाये। गर्भवती, धात्री, बच्चों का टीकाकरण समय से शत प्रतिशत कराएं। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वन पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं का टीकाकरण व पशुओं की ईयर टैगिंग का कार्य शत प्रतिशत कराएं। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत जरूरतमंदों को दुधारू गाय दी जाये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गया है उसे शत प्रतिशत कराने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के कार्य में तेजी लाई जाये। जिस विभाग के कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है उसकी सतत निगरानी बनाए रखें। कार्य पूर्ण हो जाने की रिपोर्ट संबंधित विभाग व पंचायती राज विभाग की सम्मिलित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। पंचायती राज विभाग ग्रामों में हैंडपंप रिबोर/मरम्मत का कार्य नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए पूर्ण कराएं। साथ ही हैंडपंप का उपयोग सार्वजनिक ही उपयोग होना चाहिए व्यक्तिगत उपयोग न होने दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, पीड़ी डीआरडीए शेषमणि सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार लालजी यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदयी संस्थाये उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post